(Right way to choose career after 12th 2024) in Hindi)
Synopsis: 12वीं के बाद करियर चुनने का सही तरीक़ा, हाई सैलरी ऑफर करने वाले कोर्स के विषय में और उनकी सेलरी से जुड़ी जानकारियाँ
माता-पिता के लिए बच्चे भगवान का दिया एक अनमोल तोहफ़ा होते है बचपन से ही माता-पिता उनको अच्छे से अच्छा एजुकेशन देने के लिए क्या कुछ नहीं करते। अच्छे से अच्छे school में एडमिशन करवाते है ताकि उनका भविष्य अच्छा हो और वो बेहतर और सेल्फडिपेंड इंसान बन सके।
वैसे जब बच्चे छोटी क्लास में होते है तब माता-पिता को इतनी चिंता नहीं होती जितनी 12th पास कर लेने के बाद होती है क्यों कि यही वह समय होता है जब किसी स्टूडेंट को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है और ऐसे में अगर उन्होंने सही विकल्प नहीं चुना तो यह उसके लिए जीवन भर अफ़सोस का विषय बनकर रह जाता है जिसका असर उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति पर पड़ता है।
आपको बता दें मेडिकल ,इंजीनियरिंग एवं कॉमर्स जैसे फील्ड के अलावा भी ऐसी कई फिल्ड्स है जिनमे आप अपना कर्रिएर बना सकते है। मेरे सवाल के इस आर्टिकल में जानते है 2023 -2024 के आधार पर चलने वाले और हाई सैलरी ऑफर करने वाले कोर्स के विषय में और उनकी सेलरी से जुड़ी जानकारियाँ।
हाई सैलरी ऑफर करने वाले कोर्स
- AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी )- (AI dega career ko behtrin udaan in Hindi)
आज के आधुनिक युग में AI का प्रचलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है यहाँ तक की आप जैसे दिखते है उसी शक्ल का दूसरा व्यक्ति आप AI की मदद से क्रिएट कर सकते है यहाँ तक की अगर आपको किसी चीज़ के विषय में जानना हो तो AI टूल्स कुछ ही मिनटों में आपके द्वारा पूछे गए सारे सवालों के जवाब दे देगा। आप इन टूल्स को सीख कर जैसे- यह कैसे काम करते है? कैसे हम इनका उपयोग कर सकते है? इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है ।कुछ कंपनियां जैसे, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft),आईबीम(IBM), अमेज़न(Amazon), chatGpt (AI) बड़े पैमाने पर AI लागू कर रहे है।
- डिजिटल मार्केटिंग –(Digital Marketing career option in Hindi)
आज केसमय में सोशल मीडिया मार्केटिंग का काफी प्रचलन हो गया है बहुत से स्टूडेंट्स डिजिटल मार्केटिंग की डिग्री हासिल कर या फिर 12th के बाद इसका डिप्लोमा कोर्स करके डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में अपना करियर बना सकते है। जिसके जरिये वह डिफरेंट प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जाकर AD के माध्यम से किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और बिज़नेस के बारे में जानकारी दे सकते है। जिसके जरिये वह महीने के हज़ारों रूपए कमा सकते है। - प्रोग्रामिंग – (Programming languages helpful for good career in Hindi)
प्रोग्रामिंग फ़ील्ड वह क्षेत्र है जहाँ लोग कंप्यूटर के प्रोग्राम बनाते है और उन्हें विकसित करने में विशेषज्ञता रखते हैं। इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग किया जाता है जैसे कि Python, Java, C++, JavaScript आदि। यह फ़ील्ड आधुनिक तकनीकी उत्पादों और सॉफ़्टवेयर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। - क्लाउड कंप्यूटिंग – (Career ke liye Cloud Computing course sahayak in Hindi)
क्लाउड कंप्यूटिंग एक टेक्निकल फील्ड है जिसमें डेटा को स्टोर रखने, सॉफ़्टवेयर और उसकी सर्विसेस का उपयोग इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है। इसका उपयोग कंप्यूटर नेटवर्किंग ,स्टोरेज, रिसोर्स और डेटा को साझा करने के लिए किया जाता है, जिसमें स्टोरेज का आदान प्रदान करना और डेटा पहुँच को सरल और सुरक्षित बनाने में मदद करता है।यह कंप्यूटिंग सेवाओं के उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत उपकरणों के माध्यम से इन्टरनेट के माध्यम से सेवाएं उपयोग करने की अनुमति देता है, जैसे कि साइबर स्पेस या इंटरनेट। जिसके जरिये वह महीने के हज़ारों रूपए कमा सकते है। - सॉफ़्टवेयर फ़ील्ड – (Software field se judi jankari in Hindi)
सॉफ़्टवेयर फ़ील्ड वह क्षेत्र है जहाँ लोग विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर विकसित करते है साथ ही उनके डिज़ाइन, और परीक्षण (टेस्टिंग) के लिए काम करते हैं। इस फील्ड में आकर आप ,वेब ऐप्स, मोबाइल ऐप्स, डेटाबेस, गेम्स,के लिए कई टेक्निकल सुझाव दे सकते है इसमें प्रोग्रामिंग, डिज़ाइन, टेस्टिंग, और मेनूप्लेशन के कई पहलू शामिल होते हैं। यह फ़ील्ड तकनीकी उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस फील्ड में रहकर आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है।यह सभी फ़ील्ड्स आने वाले समय में सर्वोपरि है आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इन पर विचार क्र सकते है और उन्हें उनके इंट्रेस्ट के आधार पर किसी एक फील्ड में जाने का सजेस्ट कर सकते है।धन्यवाद।