जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड 10 बिज़नेस आइडियाज घरेलू महिलाओं के लिए

Harshita

Updated on:

Business ideas for Women

Synopsis: जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड 10 बिज़नेस आइडियाज घरेलू महिलाओं के लिए, कम लागत में अधिक मुनाफा वाले व्यापार

यहाँ आप ऐसे बिज़नेस आइडियाज से जुड़ी जानकारियों को हासिल करंगे जो कम लागत में अधिक मुनाफा देंगी।

अब आप में से कुछ महिलायें ऐसा भी सोच रही होंगी कि क्यों ना जीरो इन्वेस्टमेंट पर ही कुछ शुरू किया जाए क्यों की हमारे पास इतना पैसा नहीं है की खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक भारी रकम लगा सकें ,तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जीरो इन्वेस्टमेंट(Zero investment) पर स्टार्ट (शुरू) करने वाले व्यापार कौन से हो सकते है ?

इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है जिन्हे आप ध्यान में रखकर घर बैठे खुद का पैसा कमा सकती है और अपनी अर्निंग(Earning) कर सकती है। लेकिन उससे पहले आपको अपने आपको पहचानना होगा और अपनी क़ाबलियत पर भरोसा करना होगा की हाँ मैं कर सकती हूँ और बेहतर बन सकती हूँ, अच्छे पैसे कमा सकती हूँ। अपने अंदर के छुपे टेलेंट को पहचाने और भगवान का नाम लेकर खुद का बिज़नेस स्टार्ट करें। आपको जरूर सफलता मिलेगी।

तो चलिए बिना देरी किये ऐसे ही कुछ कम लागत वाले बिज़नेस आइडियाज को जानें।

जीरो इन्वेस्टमेंट पर स्टार्ट होने वाले बिज़नेस(व्यापार)

के विषयो में –
  1. फ्रीलांसर फोटोग्राफी का व्यापार

    (Freelance photography business in hindi)

    अगर आप फोटोग्राफी में कुशल है और आपका इंट्रेस्ट है तो आपके लिए यह व्यापर उत्तम है जिसमे आपको हाई मेगा पिक्सेल वाले कैमरा DSLR ,मेमोरी कार्ड्स,लेन्सेस लगेंगे।

    अगर आप  इसे बिज़नेस पॉइंट ऑफ़ व्यू के हिसाब से शुरू करना चाहते है तो किसी अच्छे इंस्टिट्यूट का सहारा भी ले सकते है जो फोटोग्राफी के नए नए तरिके आपको सिखायेंगे और आप उनको अपनाकर अच्छी ग्रोथ कर सकते है और प्रोफेशनल तरिके से इस छेत्र में आगे बढ़ सकते है।

    लागत- अगर लागत की बात की जाये तो कुछ 1800 हज़ार रुपयों के साथ आप कैमरा लेकर इसकी शुरआत कर सकते है और अगर ज्यादा अच्छे लेंसेस चाहिये तो इनकी कीमत आप अपने वर्क प्रोफाइल और क्लीन नेस के अनुसार बढ़ा भी सकते है। हैं।

    इस  प्रोफेशन को अपनाकर नई टेक्नोलॉजी के साथ आप अपने आपको और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं। जिसमे आप टाइम के साथ साथ आगे बढ़ सकते है ।

    Freelance-photographer
    #image_title
  1. फ्रीलांसिंग या ऑनलाइन ट्यूटरिंग का बिज़नेस (व्यापार)

    (Freelancing or online tutoring business in hindi)

    अगर आप अपनी फील्ड के सब्जेक्ट्स में निपुण है जिसमे आपको लगता हो की मैं ऑनलाइन ट्यूटरिंग या फ्रीलांस काम करके अपना स्टार्टअप ले सकती हूँ तो बिना देरी किये आप
    इस बिज़नेस को आरंभ कर सकती हैं। इसमें किसी खास निवेश की आवश्यकता नहीं होती है और आप घर से ही काम कर सकती हैं।

    Online-tutoring

  1. ब्लॉगिंग या लेखन का बिज़नेस (व्यापार)

    (Blogging or writing business in Hindi)

    अगर आप रचनात्मक या लेखनी क्षमताओं के योग्य है कहानी या कविता लिखने का शौक रखते है तो , तो आप ब्लॉग लिखकर या लेखन सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन रुप से पैसे कमा सकती हैं, जिसमें कोई निवेश करना नहीं होता है।

    Blogging

  1. ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइडर का बिज़नेस (व्यापार)

    (Business of Online Service Provider in Hindi)

    आप ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करके जैसे कि सोशल मीडिया प्रबंधन, डिजाइन सेवाएं, वेब डेवेलपमेंट आदि में काम कर सकती हैं अगर आपको इन फ़ील्ड्स का थोड़ा सा भी अनुभव है तो आप इस कार्य छेत्र को चुन सकती है इसके लिए आपको किसी विशेष तरह का निवेश नहीं करना पड़ता है।

    Online-business

  1. फैशन डिज़ाइनिंग या कस्टमाइजेशन का बिज़नेस (व्यापार)

    (Business of fashion designing or customization in Hindi)

    यदि आपकी रुचि या इंट्रेस्ट फैशन डिज़ाइनिंग में है और आप तरह-तरह की डिज़ाइन कर सुइट्स, ब्लॉउस ,ड्रेसेस सिल सकती है तो घर पर ही कपड़ों की डिज़ाइनिंग और कस्टमाइजेशन का काम करके इनकम प्राप्त कर सकती हैं।

    Fashion-designing

  1. फ्लीमार्केट या फ्लिपकार्ट पार्टनरशिप बिज़नेस(व्यापार)

    (Fleamarket or Flipkart Partnership Business in Hindi)

    आप आपका आर्ट छेत्र मजबूत है जिसमें आप पेंटिग्स बनाने या भगवान के कपड़े बनाने में माहिर है तो आप ऑनलाइन मार्केटप्लेसों के साथ जुड़कर उनके पार्टनर बनकर उनके प्लेटफ़ॉर्म पर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकती हैं, जिसमें आपको कोई पूर्व-निर्माण नहीं करना होता है। बस इनके साथ जुड़ कर अपने बिज़नेस को प्रमोट करना होता है।

    Online-selling

  1. होममेड पापड़/अचार का बिजनेस (व्यापार)

    (Homemade papad/pickle business in Hindi)

    आपने अक्सर देखा होगा कई घरेलू महिलाओं को पापड़ ,बड़ी,अचार बनाने का बहुत शौक होता है आप ज्यादा मात्रा में इन्हे बना कर होममेड चीज़ो की डिलीवरी कर सकती है या छोटी सी दुकान खोल सकती है क्यों की होममेड के नाम से बहुत लोग आपके प्रोडक्ट्स को पसंद करंगे,जिनको घर का स्वाद मिलेगा और खरीदना चाहेंगे।

    PIckle-business

  1. केक बनाने का बिज़नेस

    (Cake making business in Hindi)

    आजकल केक बनाने का क्रेज़ ज्यादा प्रचलन में आ चूका है बहुत सी महिलायें घर पर रहकर इसे बिज़नेस के तौर पर इस्तमाल कर रही है और घर बैठे अच्छे पैसे कमा रही है। अगर आप भी केक बनाने में माहिर है तो बिना इन्वेस्टमेंट के तौर पर इसे स्टार्ट कर सकती अगर आपका केक का टेस्ट अच्छा होगा तो आपको बड़ी पार्टीज़ और शादियों के लिए आर्डर मिल सकते है आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने बिज़नेस को प्रमोट क्र सकती है।

    Cake-business

  2. पार्लर होम सर्विसेज प्रोवाइडर बिज़नेस

    (Parlor Home Service Provider Business in Hindi)

    अगर आप पार्लर में इंट्रेस्ट रखती हैं और आपको इस छेत्र में ही आगे बढ़ना हो तो एक अच्छा सा पार्लर कोर्स कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर ले और प्रोफेशनली तौर पर फ्रेम करा कर अपने खुद के पारलर में लगाये इससे कस्टमर आप में रूचि लेंगे और होम सर्विस ऑप्शन देकर कॉल भी करेंगे, क्यों की आजकल महिलाये पार्लर जाना कम और घर पे ही सेलून का काम हो जाये ज़्यादा प्रेफर करती है।
    आप जीरो इन्वेस्टमेंट के तौर पर घर से ही यह बिज़नेस कर सकती हैं।

    Make-up-business

  3. मेहँदी बनाने का बिज़नेस

    अगर आप मेहँदी बनाने में एक्सपर्ट है और आपका आर्ट काफी अच्छा है तो आप इसे प्रोफेशनल तौर पर अपना करियर बना सकती है फेस्टिवल ऑफर्स देकर महिलाओं को आकर्षित कर अच्छे पैसे कमा सकती है।

    अगर आप मेहँदी बनाने में एक्सपर्ट है और आपका आर्ट काफी अच्छा है तो आप इसे प्रोफेशनल तौर पर अपना करियर बना सकती है फेस्टिवल ऑफर्स देकर महिलाओं को आकर्षित कर अच्छे पैसे कमा सकती है।

    Mehndi-business

    ये सुझाव/टिप्स उन महिलाओं के लिए हैं जो किसी विशेष इन्वेस्टमेंट के बिना घर से ही कुछ करना चाहती हैं। हर व्यक्ति की क्षमताएं और रुचियाँ अलग होती हैं, इसलिए आपको अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त विकल्प चुनने की आवश्यकता है।

    आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ ऐसे 10 घरेलू जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड बिज़नेस से जुड़ी जानकारियों को शेयर किया , जिसे आप अपनाकर घर बैठे अच्छी इनकम कर सकते हैं।
    जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड बिज़नेस आईडिया से जुड़ा यह आर्टिकल आपको कितना पसंद आया और उपयोगी सिद्ध हुआ, हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर से बताएं।

Leave a comment