45 तक की महिलाओं के लिए घर बैठे 15 बिजनेस आइडियाज

Harshita

Updated on:

45 तक की महिलाओं के लिए घर बैठे 15 बिजनेस आइडियाज (बिजनेस आइडियाज 2024)

Synopsis: 45 तक की घरेलू महिलाओं के लिए घर बैठे 15 बिजनेस आइडियाज (Business Ideas)(बिजनेस आइडियाज 2024)

महिलाओं के लिए घर बैठे 15 बिज़नेस आइडियाज़

बिज़नेस याने व्यापार, सालो से हम इस शब्द को सुनते आ रहे है, पर आज के इस बदलते दौर में जहाँ पुरुषों को बिज़नेस का राजा माना जाता है धीरे-धीरे महिलाओं ने व्यापार में उतरना लेना शुरू कर दिया है क्यों कि आजकल की महिला वो महिला नहीं रही जो केवल चौका चूल्हा तक सीमित रहती थी बल्कि आज की महिला, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगी है और आज बहुत सी ऐसी सक्सेस्फुल बिज़नेस वूमेन्स है जो खुद का बिज़नेस कर रही है। जो एक ही नहीं एक साथ 3 से 4 बिज़नेस को संभालती है।

अगर आप भी उनमें से एक महिला बनना चाहती है तो हम आपको कुछ ऐसे ही घर बैठे बिज़नेस आइडियाज से जुड़ी जानकारियाँ देने जा रहे है जिन्हे आप किसी भी आयु में शुरू कर सकती  है और घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकती है।

आइये जानते है 2023 के गाइडेंस के आधार पर 2024 में शुरू किये जा सकने वाले सक्सेसफुल बिज़नेस आइडियाज

चाहे आप घर पर रहने वाली माँ हों, एक छात्रा हों, बेटी हो या बस एक आराम से उद्यम चाहने वाली व्यक्ति हों, हर किसी के लिए यहां असंख्य अवसर हैं। हस्तनिर्मित चमत्कारों को गढ़ने से लेकर 👩‍💻 डिजिटल परिदृश्य में गोता लगाने तक, आज की गतिशील और साधन संपन्न महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए यूनिक और सशक्त घर बैठे बिजनेस आइडियाज का पता लगाने की खोज में हमारे साथ जुड़ें।

आइए सामान्य को असाधारण में बदलें, ऐस उद्यम जानें जो लेडीज में छिपी हुई उद्यमशीलता को जागरूक करेंगे!

  1. फिजिकल फिटनेस (योगा)
  2. नेल आर्ट और टेटू मेकिंग
  3. ऊर्ध्वाधर बागवानी(वर्टिकल गार्डनिंग)
  4. डांस टीचर
  5. फ्रीलान्स राइटिंग (कंटेंट राइटिंग)
  6. एम्ब्रायडरी
  7. डे केयर सेंटर
  8. ऑनलाइन ट्यूटोरियल
  9. क्लाउड किचन
  10. वस्त्र व्यापार
  11. दुल्हन का मेकअप स्टूडियो
  12. डे केयर सेंटर
  13. प्राकृतिक सौंदर्य प्रोडक्ट्स (Organic Beauty Products)
  14. घी बनाना
  15. होम डेकोर आइटम्स और ज्वेलरी मेकिंग

1. फिजिकल फिटनेस (योगा) इंस्ट्रक्टर बनकर

आधुनिकता और पॉलूशन से भरे वातावरण में अपने आपको स्वस्थ रखना हम सबकी की जिम्मेदारी है जिसके लिए आपको नियमित रूप से सुबह जल्दी उठकर, फ्रेश हवा में योगा प्राणायाम करना चाहिए। अगर आपको थोड़ा सा भी योग या ज़ुम्बा एक्ससरसाइज़ (excersize )आती है तो आप इस अनुभव को दूसरों को प्रशिक्षित कर  फिजिकल फिटनेस इंस्ट्रक्टर बन सकती है और अपना खुद का योग इंस्टिट्यूट या जिम खोल सकती है।

यह कम निवेश में अधिक लाभ देने वाला बिज़नेस आईडिया है। हो सकता है कि शुरुआत में यह धीमा हो, परंतु अंत में यह बढ़ता जाएगा। अगर आप फिटनेस लवर है और आसपास के लोगो कोअपनी हेल्थ (शरीर) के लिए जागरूक करना चाहते है आपको इस बिज़नेस के साथ जाना चाहिए।

आवश्यक निवेश राशि

आइडिया की शुरुआत कैसे करें

  • एक स्थान का चयन करें
  • तय करें कि कौनसा मेम्बरशिप मॉडल अनुसरण करना है
  • आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करें
  • जिम प्रशिक्षकों को भर्ती करें
  • एक मार्केटिंग मॉड्यूल स्थापित करें

Yoga 3

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

यदि आप अपने आपको  फिट देखना चाहते है फिटनेस में रुचि रखते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके इंट्रेस्ट के अकॉर्डिंग होगा।

आप अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत भी कर सकते हैं और उन्हें अपने बिज़नेस का प्रचार-प्रसार करने के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा, आप लाइव योग या ज़ुम्बा क्लास लेकर  इंटरनेट पर वीडियो अपलोड करके कमाई का जरिया बना सकते है।

इसके अलावा सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है और इतना ही नहीं आप अपने योग क्लास का शार्ट वीडियो बना कर Ads को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी रन करवा सकते है, जिसे आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में भी बना सकते है।

2. नेल आर्ट और टेटू मेकिंग बिज़नेस

नेल आर्ट एवं टेटू मेकिंग एक ट्रेंडी सर्विस है जिसमें कई महिलाएं और पुरुष बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। अगर आपको इसमें इंट्रेस्ट है और आप अपनी इस रूचि को बिज़नेस में बदलना चाहते है तो यह सबसे अच्छा आईडिया है।  हाल ही में पुरुषों और महिलाओं दोनों ने नाखून संवारने (टेटू बनाने ) में रुचि लेना शुरू कर दिया  है। आप इसे सौंदर्य और सौंदर्य व्यापार में एक अतिरिक्त सेवा के रूप में भी शामिल कर सकते हैं।

आवश्यक निवेश राशि – ₹1  लाख से ₹ 10 लाख 

आइडिया की शुरुआत कैसे करें

  • शॉप का नाम पंजीकृत(रजिस्टर) करें।
  • एक प्रमोशन मॉडल निर्धारित करें।
  • आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करें।
  • दुकान (ऑफिस) के लिए इंटीरियर डिज़ाइन में निवेश करें।

Nail Art Tatto Making

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

सौंदर्य के प्रसाधनो में नेल आर्ट और टेटू मेकिंग इतना पॉपुलर हो चूका है कि आज कल बहुत सी युवा पढ़ी इसे पसंद कर रही है  यदि आप इस सर्विस पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते  हैं और अद्वितीय(यूनिक) डिज़ाइन बनाने का प्रयास करते  हैं, तो यह आपके लिए  कम लागत के साथ सौंदर्य और सौंदर्य प्रसाधनों के उद्योग में प्रवेश करने में मदद कर सकता है।

3. ऊर्ध्वाधर बागवानी (वर्टिकल गार्डनिंग) बिजनेस

वर्टीकल गार्डनिंग एक प्रकार की बागवानी है जिसमें पौधों को उच्च स्तर पर विभिन्न तंतुओं में लगाया जाता है, जिससे वे एक स्थान पर सीधे ऊपर की ओर बढ़ते हैं। इसमें वृक्षों, पौधों, या फिर फूलों को दीवारों, खिड़कियों या अन्य संरचनाओं पर लगाया जा सकता है, जिससे स्थान की उपयोगिता बढ़ती है और आवासीय इलाकों में हरितता बढ़ती है।

आप चाहे तो इसे एक बिज़नेस के तौर पर चालू कर सकते है और घर बैठे आर्डर ले सकते है। क्यों कि आजकल बड़े-बड़े शहरो में जगह इतनी नहीं होती है कि नार्मल बड़े छेत्र में बागवानी की जा सके इसलिए इसका प्रचलन और भी बढ़ गया है। आपके लिए यह व्यापार  का अच्छा जरिया बन सकता है।

निवेश आवश्यक राशि  ₹ 50 लाख से ₹ 70 लाख

आइडिया की शुरुआत कैसे करें

  • रणनीतिक विज्ञापन बनाएं।
  • प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • एक वेबसाइट तैयार करें।
  • टार्गेट कस्टमर्स की खोज करें।
  • इंटीरियर डिजाइनर्स के साथ सहयोग करें ।

Garden

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

यदि आपको बागवानी (गार्डनिंग)पसंद है और प्राकृतिक सौंदर्य से प्रेम है, तो आप इस व्यापार आइडिया को चुन सकते हैं। वर्टिकल गार्डनिंगन (वर्टिकल फार्मिंग) को हम खड़ी खेती भी कह सकते हैं।

अक्सर बड़ी इमारतों और घरों को माली की सेवाओं की आवश्यकता होती है। ऑन-कॉल सेवाओं के माध्यम से आप बागवानी का आनंद लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है और कम पानी में सुन्दर फूल दार पौधे एक हे ढाँचे में तैयार कर सकते है। यह वर्टिकल खेती का फायदा है।

4. डांस टीचर बनने का सोचें

अगर आप डांस करना जानती है और वक्त के साथ बदलते दौर में खुद नए डांस के प्रकारो को जानती है और फॉलो भी करती है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान सा स्टार्टअप हो सकता है इसे आप किसी भी आयु में शुरू कर सकती है इसके आलावा कथक का अगर आपको आईडिया हो तो उसके लिए स्पेशल क्लास लें सकती है।

इसके लिए आपको किसी ज़्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होगी। और आप अच्छी आय प्राप्त कर सकती है।

Dance teacher

 

[/cmsmasters_text][/cmsmasters_column][/cmsmasters_row][cmsmasters_row data_width=”boxed” data_top_style=”default” data_bot_style=”default” data_color=”default” data_padding_top=”0″ data_padding_bottom=”30″ data_shortcode_id=”850fdd0efe”][cmsmasters_column data_width=”1/1″ data_shortcode_id=”48f30fae3a”][cmsmasters_text shortcode_id=”4b171d0517″]

5. फ्रीलान्स राइटिंग (कंटेंट राइटिंग)

अगर आपकी भाषा में अच्छी पकड़ है और लिखने में रूचि रखते है तो आप घर बैठे फ्री लांसिंग लेखन का काम शुरू कर सकते है। इसके लिए जरुरी नहीं है की आपको इंग्लिश ही आना चाहिए आप अपनी भाषा के अनुसार लेखन, संपादन, और लेख का निर्माण कर सकते है। जिससे नए और रुचिकर लेखों को बनाने का अवसर मिलता है।

 

निवेश अवश्यक राशि   – किसी स्पेशल निवेश की आवश्यकता नहीं है।

आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • अपना एक स्थान खोजें।
  • अपनी एक वेबसाइट बनाये।
  • एक आकर्षक पोर्टफोलियो/बैनर बनाएं।
  • समय के अनुसार नए ट्रेंड्स सीखें।
  • जानें कि आपके कस्टमर आपसे चाहते क्या  हैं?

फ्रीलांस बाज़ार से जुड़ें ,विभिन्न कैटेगरीज़ को अपने पेज पर शामिल करें।

Content writing 1

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

यह क्षेत्र उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपने लेखन कौशल का उपयोग करके गहराई से शोध करना और ज्ञान बांटना चाहते हैं, साथ ही जो विभिन्न विषयों में माहिरत हासिल करना चाहते हैं। फ्रीलान्स राइटिंग के माध्यम से, लेखक अपने समय का स्वतंत्रता से आनंद लेते हैं और साथ ही अपने रचनात्मक प्रकरणों के माध्यम से आधिकारिक और अनौपचारिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

6. एम्ब्रायडरी सेवाओं से जुड़ी सर्विसेस 

एम्ब्रायडरी से जुडी सेवाएं एक क्रियाशील और रचनात्मक व्यापार क्षेत्र हैं जो वस्त्र, कपड़े, या अन्य सामग्रियों पर नक्काशी बनाने में निर्मित होती हैं। इस व्यापार में मुख्यतः कपडे पर जरि का वर्क,हैंडलूम आइटम्स,डिज़ाइन्स, और टेक्स्ट को धागा और सुई की मदद से सामग्री पर सुंदर नक्काशियाँ बनाई जाती हैं।

एम्ब्रायडरी भारतीय सांस्कृतिक विरासत और रूढ़िवाद का प्रतीक है। इस कला के क्षेत्र में अधिकांश भारतीय राज्यों में, कारीगर और शिल्पकार सक्रिय रूप से शामिल हैं।

एम्ब्रायडरी बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च हो सकता है, यह विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है।

निवेश आवश्यक राशि – ₹ 20,000 से ₹ 30 ,000

आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • आवश्यक उपकरण और सामग्रीयाँ।
  • कार्यक्षेत्र का स्थापना।
  • कर्मचारियों का चयन और प्रशिक्षण ।
  • लेआउट बनाने में खर्च आ सकता है।
  • प्रचार-प्रसार में खर्च।

Embroidery

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स) 

एम्ब्रायडरी मशीन, धागा, सुईयाँ, और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीदारी के लिए आपको शुरुआत में पैसा लगेगा  फिर धीरे से अंतः आपका बिज़नेस सुचारु रुप से चलने लगेगा। एक प्रभावी ऐडवर्टाइजिंग और ब्रांडिंग कैम्पेन चलाने के लिए खर्च करना पढ़ सकता है ताकि आप अपने व्यापार को बाजार में प्रमोट कर सकें।

7. ऑनलाइन ट्यूटोरियल से बनाये पैसा

यह तो हम सब जान चुके है की आज की दुनिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है यहाँ तक की आपको पानी या दूध भी चाहिये तो आप उसे घर बैठे ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में बुलवा सकते है।  तो क्यों न इस ऑनलाइन माध्यम को पैसा कमाने का भी जरिया बनाया जाये वो भी ऑनलाइन शिक्षण देकर।

अगर आपको किसी एक विषय पर गहरी पकड़ है और आपको ऐसा लगता है की आप अपने पढ़ाई के विषयो को छात्रों के सामने काफी अच्छे से एक्सप्लेन कर सकती है तो आप ऑनलाइन क्लास्सेस लेकर इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकती हैं।

ऑनलाइन शिक्षण ने भारत में महिलाओं के लिए एक अतिरिक्त व्यापार के रूप में सफलता प्राप्त की है। इसे आप अपनी नियमित नौकरी के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के रूप में भी स्टार्ट कर सकती  हैं।

एक समय निर्धारित कर लें और उसी बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण दें।

निवेश आवश्यक राशि  – ₹ 30,000 से ₹ 50,000

आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • एक विषय चुन लें।
  • व्याख्यान देने के लिए एक आकर्षक तरीके को अपनाये।
  • चैप्टर्स को अधिक रोचक बनाने के लिए टेक्‍नोलॉजी/ग्राफिक्स का उपयोग करें।
  • साथ में चेक करते रहे अन्य ऑनलाइन ट्यूशन वेबसाइटें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
  • खुद की एक वेबसाइट डेवलप करें ।

Online tutorials

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स एक शक्तिशाली साधन बन गए हैं जो लोगों को नई जानकारी प्राप्त करने का सुविधा प्रदान करते हैं, अगर आपको पढ़ाने में इंट्रेस्ट आता है तो आप इस बिजनेस आइडिया के साथ जा सकती है। साथ ही अच्छी कमाई कर सकती है अपने पढ़ाई के वीडियो को यूट्यूब चैनल पे डाल सकती है।

[/cmsmasters_text][/cmsmasters_column][/cmsmasters_row][cmsmasters_row data_width=”boxed” data_top_style=”default” data_bot_style=”default” data_color=”default” data_padding_top=”20″ data_padding_bottom=”30″ data_shortcode_id=”371c1df4df”][cmsmasters_column data_width=”1/1″ data_shortcode_id=”0a52ad2428″][cmsmasters_text shortcode_id=”1d664f1b4c”]

8. क्लाउड किचन सर्विस देकर 

अगर आप खाद्य उद्यम से जुड़ना चाहते है तो आपके लिए क्लाउड किचन सही आईडिया है जो महिलाएं खाना बनाना और दूसरों को खिलाना पसंद करती हैं, उनका इस व्यापार की ओर रुझान होता है।

अपने बिज़नेस को नई दिशा देने के लिए इसमें आपको अगर खाना बनाने में रूचि हो तो आप अपना छोटा सा मेस बना सकते है और ऐसा स्थान चुन सकते है जहाँ पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स हो या जॉब प्रोफाइल लोग रहते हो जिन्हे घर जैसे खाने की तलाश होती है।

साथ ही आस-पास के होटल्स से कांटेक्ट कर जोमेटो ,स्विग्गी जैसी कंपनी के साथ जुड़ कर अपने बिज़नेस को और ज़्यादा लोगो के बीच पहुँचा सकती हैं।

Cloud kitchen services

निवेश आवश्यक राशि  – कुछ हजार रुपयों से लाख के बीच

 आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • स्थान का चयन करें।
  • भोजन(खाने) के ऑर्डर लेने लिए एक तकनीक चुनें।
  • सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करें।
  • अपने उत्पाद या सेवाओं को प्रचारित करने के लिए योजना बनाए

9. वस्त्र व्यापार का बिजनेस

आजकल घर बैठे साड़िया सेल करना सूट्स बेचना काफी लोकप्रिय बिज़नेस होता जा रहा है अगर आप भी वस्त्र व्यवसाय में इंट्रेस्ट रखती है तो आप इससे जुड़कर अपनी सेल्फ अर्निंग कर सकती है आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकती है।

इसके अलावा आप कुछ लहँगे भी खरीद सकती है जो रिसेप्शन और शादियों में पहनने जैसे हो आप उन्हें रेंट पे देकर भी अच्छी इनकम कर सकती है।

डिज़ाइनिंग में रुचि रखने वाली महिलाएं भी अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकती हैं। यह एक ऐसा व्यापार है जो वित्तीय संकटों के बावजूद अप्रभावित रहता है, क्योंकि कुछ लोग हमेशा नए और फैशनेबल कपड़ों की खोज में रहते हैं।

आवश्यक निवेश राशि – ₹ 1  लाख से ₹ 5 लाख

आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • दुकान का स्थान निर्धारित करें।
  • मार्केट रिसर्च करें कहाँ आपको रिस्पांस अच्छा मिलेगा।
  • कौन से कच्चे माल का उपयोग करना है, इसे पहचानें।
  • विक्रेताओं की तलाश करें।
  • एक उचितसमय सीमा निर्धारित करें।

Garments Business

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स) 

अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए फेसबुक और इंस्टग्राम पर एड्स रन करवा सकती है और इतना हे नहीं चाहे तो एक वाट्सएप्प ग्रुप बना सकती है जिसमें  आप ऐसी महिलाओ को जोड़ सकती है जो यूनिक designs की तलाश में रहती हैं।

10. दुल्हन का मेकअप स्टूडियो (ब्राइडल मेकअप स्टूडियो) 

आजकल वो ज़माना गया जहाँ दुल्हन को अपना मेकअप कराने के लिए 3 से 4 दिन पहले तक पार्लर जाना होता था आजकल के बदलते दौर में सबकुछ इतना इंस्टेंट होने लगा है की आप अपना चलता फिरता मेकअप स्टूडियो बना सकती है, क्यों कि  आजकल ब्राइडल मेकउप की इतनी डिमांड बढ़ गई है की जिसे देखो वह सारे फंक्शन के लिए केवल मेकउप आर्टिस्ट हो बुलवाता है।

निवेश आवश्यक राशि ₹50 हजार  से 1 लाख रुपय

आइडिया की शुरुआत कैसे करें

  • एक स्थान चुन ले जहाँ आपको स्टूडियो डालना हो।
  • अच्छे कास्मेटिक ब्रांड्स के साथ टाइप करें।
  • अच्छे उपकरणों और प्रोडक्ट्स को शमिल करे।
  • कुछ मॉडल्स के मेकअप कर अपने पोर्टफोलियो पर डालें।
  • अपना खर्चो का इस्टीमेट निर्धारित करे.
  • बिज़नेस स्टूडियो के प्रचार प्रसार के लिए एक मजबूत सोशल मीडिया की उपस्थिति स्थापित करें।

Makeup studio

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

आप अच्छे किसी मेकअप प्रोफेस्सनलिस्ट से मेकअप का ज्ञान ले सकती है और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकती है और मेकअप सीख जाने के बाद आप अपना प्रोफाइल फेसबुक और इंस्टग्राम पे बनाकर ,कोन्टक्ट डिटेल्स डालकर ऑडर्स ले सकती है ब्राइडल्स के मेकअप और हेयर स्टाइल के फोटोज अपने पोर्टफोलियों पर प्रोफाइल पर  अपलोड करिये ,आपका काम अगर अच्छा होगा तो लोग खुद आपसे कांटेक्ट करेंगे।

और आपकी अच्छी खासी इनकम होने लगेगी।

इसके लिए आपको थोड़े ब्रांडेड कास्मेटिक लेने होंगे।

11. प्राकृतिक सौंदर्य प्रोडक्ट्स का बिज़नेस

अगर आप अपना स्टार्टअप लेना चाहती है आप इसे एक छोटे प्राकृतिक कॉस्मेटिक उद्योग के तौर पर स्टार्ट कर सकती है आप चाहे तो इस बिज़नेस में अपनी किसी सहेली की मदद लेकर भी पार्टनरशिप में बिज़नेस की शुरुआत कर सकती है यकीन मानिये कुछ ही  दिनों में आपका बिसनेस आसमान की तरफ उठने लगेगा।

आप मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स लेकरआइये जो कॉस्ट(Cost)पॉइंट ऑफ़ व्यू से रिसनेबल (Resonable) हो साथ ही प्राकृतिक हो क्यों कि आजकल लेडीज का झुकाव प्राकृतिक  कॉस्मेटिक्स में ज़्यादा होता देखा गया है तो यह विकल्प आपके लिए काफी अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता हैं।

आवश्यक निवेश राशि – ₹ 8 लाख से ₹ 15  लाख

Makeup sets

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स) 

आप अपने ब्रैंड कॉस्मेटिक्स की एक (USP) यूनिक सेलिंग पॉइंट दिखा कर या बता कर अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते है जैसे कि प्राकृतिक (नेचुरल)/हर्बल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स, आपकी त्वचा की देखभाल करें। आप सोशल मीडिया पर लागत के साथ विज्ञापनों का उपयोग कर सकते हैं ताकि आपका विज्ञापन विशेषज्ञता से भरा हो सके।

12. डे केयर सेंटर खोलकर 

जैसा की हम सब जान चुके है की आज की महिलाएं किसी भी छेत्र में पीछे नहीं है पर आजकल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए दोनों का कमाना जरुरी भी है बहुत से वर्किंग माता-पिता है जो नुक्लिअर फ़ेमिली में रहते है जिन्हे बच्चे सँभालने के लिए डे केयर स्कूल की आवश्यकता होती है जिसमें छोटे बच्चो की  घर जैसी देख रेख हो सके ऐसे में आप अपने घर पर या आस-पास  की जगह पर डे केयर सेंटर या स्कूल डाल सकती है।

निवेश आवश्यक राशि   – ₹ 10  लाख से ₹ 20 लाख

आइडिया की शुरुआत कैसे करें 

  • एक उपयुक्त स्थान/प्लेस चुनें।
  • इन्वेस्टमेंट राशि की व्यवस्था करें।
  • अपनेबिज़नेस को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग का सहारा लें।
  • आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करें।
  • अपने बिज़नेस का बीमा करें।

Daycare center

आइडिया की प्रमुखता (इम्पोर्टेन्स)

हो सकता है शुरू में आपको यह थोड़ा अटपटा लगे क्यों कि छोटे बच्चों को 8 से 9 घंटे रखना आसान काम नहीं है पर आप कुछ हेल्पर भी रख सकती है जो आपका काम हल्का कर सकें यकीं मानिये यह एक अच्छा विकल्प है खुद से पैसा कमाने का और अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने का।

13. यूट्यूब चैनल बनाकर 

अगर आप हाउस मेकर है और आपका इंट्रेस्ट किसी भी एक फील्ड में ज़्यादा है जिसमें  आप लोगो तक न्यू  इन्फॉर्मेशन पंहुचा सकती है तो आपको अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल खोल लेना चाहिए क्यों कि आजकल बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना समय देते हैऔर वीडियोस देखना पसंद करते है , इतना ही नहीं बहुत से सिंगर्स, एक्टर ,एक्ट्रेस ने अपना खुद का चेंनेल खोल रखा है जिसकी वजह से  घर बैठे वह लाखो पैसे कमा रहे है। जब वो सब कमा सकते है तो आप क्यों नहीं।

अभी भी देरी नहीं हुई है यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है इसकी सहायता से पैसे कैसे कमाते है यह सब आपको यूट्यूब पर हे मिल जायेगा। अगर आप खाना ही बना सकती है तो आप उन्ही के ही वीडियोस बना के अपलोड करिये आपको जरूर सफलता मिलेगी।

और आप भी 30 से 45 या किसी भी उम्र में पैसे कमा सकती है.बस शर्त है आपको यूट्यूब के नियमो का पालन करना होगा।

YouTube channel

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च  करने की आवश्यकता नहीं होती, सिर्फ एक माइक्रोफोन कीजरुरत होती है जो 500 से 900 रुपये की रेंज में मिल जाएगा। इसके बाद, आप वॉटरमार्क फ्री  एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो को मुफ्त में सेव कर सकती हैं और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड/डाल  कर सकती हैं।

14. घी का बिजनेस कर 

बड़े शहरों में घी का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो सकता है, मैंने अपने आस- पास बहुत सी महिलाओं का इसका बिज़नेस करते देखा है जो घर बैठे ही  घी बेचने का बिज़नेस कर रही है और उसमें  सफल भी हो रही है।

अब आप सोच रहे होंगे यह घी असली है या नकली ?

हमे कैसे पता लगेगा, तो उन्होंने बताया हम डायरेक्ट बड़े मिल्कफार्म वालो से कांटेक्ट करते है जो हमें घी देते है और इनके ही  घी को हम लोगो तक पहुंचाते है और आप मानेंगे नहीं इस घी के 1 किलो डब्बे की कीमत 450 से 500 के बीच होती है जो की मार्केट में मिलने वाले घी से 200 रूपये सस्ती होती है जिसके चलते बहुत सी महिलाएं इन्हें खरीदती है फिर चाहे वह खाना बनाने के लिए हो या फिर पूजा के लिए।

इस तरह मिल्कफार्म वाले और आपके बीच थोड़ा कमीशन बन जाता है और आपकी अच्छी खासी अर्निंग भी होने लगती है।

Ghee busines

15. होम डेकोर आइटम्स और ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस 

आप में से कुछ महिलाएं ऐसी होंगी जिनको आर्ट में इंट्रेस्ट होगा तो आपके लिए यह आइडिया बहुत ही अच्छा है जिसमें आप होम डेकोर आइटम्स बनाना सीख सकती है  इसमें कैंडल्स मेकिंग ,फ्लोटिंग कैंडल्स ,हैंगिंग रैक्स, वाले आइटम्स ,पेंटिंग्स बना सकती है और इतना ही नहीं अगर आपको ज्वैलरी बनाने का शौक है तो डिफरेंट टाइप की ज्वेलरी आप बना सकती है जैसे – नेकलेस ,मोती का नेकलेस , घुँघरू नेकलेस, एंकलेट्स (पायल), ब्रेसलेट्स इस तरह आप अपने इंट्रेस्ट के अकॉर्डिंग अपने शौक को बिज़नेस का रूप दे सकती हैं।

Home Decor

आज के इस आर्टिकल में हमने आपसे  45 + महिलाओं के लिए 15 ऐसे बिज़नेस आइडिया शेयर किये जिन्हे आप कभी भी स्टार्ट कर सकती हैं और घर बैठे अच्छी इनकम कर सकती हैं।

 इन्वेस्टमेंट बेस्ड बिज़नेस आईडिया से जुड़ा यह आर्टिकल आपको कितना पसंद आया और उपयोगी सिद्ध हुआ, हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर से बताएं।

Leave a comment